जयपुर। झुंझुनूं की सांसद सन्तोष अहलावत को 20-21 अगस्त को जयपुर में होने वाले ब्रिक्स महिला सांसद फोरम में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भारत सरकार द्वारा मनोनीत किया गया है।
भारत सहित ब्राजील, रूस, चीन तथा दक्षिण अफ्रिका की महिला प्रतिनिधि इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगी। सम्मेलन में सतत् विकास लक्ष्यों को हासिल करने में महिला सांसदों की भूमिका को लेकर चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा जयपुर में विधानसभा भवन से किया जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह, मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, विधानसभा अध्यक्ष तथा ब्रिक्स देशों की महिला सांसद कार्यक्रम को सम्बोधित करेगी।
सांसद अहलावत ने कहा है कि ये उनके लिए तथा पूरे राजस्थान के लिए गौरव की बात है कि उन्हे इस महत्वपूर्ण अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री तथा लोकसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है।