Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
BRICS summit for women Parliamentarian in jaipur
Home Headlines ब्रिक्स महिला सांसदों का सम्मेलन शनिवार से जयपुर में

ब्रिक्स महिला सांसदों का सम्मेलन शनिवार से जयपुर में

0
ब्रिक्स महिला सांसदों का सम्मेलन शनिवार से जयपुर में
BRICS summit for women Parliamentarian in jaipur
BRICS summit for women Parliamentarian in jaipur
BRICS summit for women Parliamentarian in jaipur

जयपुर। ब्रिक्स के पांच देशों की महिला सांसदों का दो दिवसीय सम्मेलन शनिवार से जयपुर में शुरू हो रहा है। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन सुबह 11 बजे राजस्थान विधानसभा कक्ष में सम्मेलन का शुभारम्भ करेंगी।

ब्रिक्स देशों की महिला सांसदों को एक मंच पर लाने की लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की बड़ी पहल के तहत यह आयोजन हो रहा है। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल समेत ब्रिक्स के सदस्य देशों की महिला सासंद, लोकसभा व राज्यसभा की महिला सदस्य और अन्य विशिष्टजन उद्घाटन सत्र में मौजूद रहेंगे।

दो दिवसीय बैठक में महिला सांसदःसतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में सहायक विषय पर विचार-विमर्श किया जाएगा। विचार विमर्श के दौरान तीन महत्वपूर्ण विषयों-सतत विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन के बारे में परिदृश्य, सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति- नागरिकों को सहभागी बनाने में महिला सांसदों की भूमिका तथा जलवायु परिवर्तन की रोकथामः वैश्विक सहयोग की अनिवार्यता पर चर्चा की जाएगी।

सम्मेलन का समापन सत्र 21 अगस्त को 12 बजे मैरियट होटल में होगा जिसमें मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे विदाई भाषण व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन समापन भाषण देंगी।

उल्लेदखनीय है कि इस समय भारत ब्रिक्स का चेयरमैन है। ब्रिक्स का वार्षिक सम्मेलन इस वर्ष अक्तूबर में गोवा में होगा। ब्रिक्स प्रमुख विकासशील और नव औद्योगीकृत देशों ब्राज़ील,रूस, भारत,चीन और दक्षिण अफ्रीका का पांच सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय समूह है जिसका गठन इन देशों में आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया था।

लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन विशेष रूप से विकास के क्षेत्र में नीति तैयार करने और कार्यक्रम कार्यान्वयन में ब्रिक्स देशों की महिला सासंदों की भूमिका को मुख्यधारा में लाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही हैं। इस दिशा में उठाए गए पहले कदम के रूप में नई दिल्ली में 5 और 6 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रीय महिला सासंद सम्मेलन आयोजित किया गया था।