Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Britain claims Baghdadi has escaped besieged Mosul
Home Breaking ब्रिटेन का दावा, मोसुल से जान बचाकर भाग निकला बगदादी

ब्रिटेन का दावा, मोसुल से जान बचाकर भाग निकला बगदादी

0
ब्रिटेन का दावा, मोसुल से जान बचाकर भाग निकला बगदादी
Britain claims Baghdadi has escaped besieged Mosul
Britain claims Baghdadi has escaped besieged Mosul
Britain claims Baghdadi has escaped besieged Mosul

लंदन। मोसुल में इराकी सेना से घिरा आईएस प्रमुख अबु बकर बगदादी संभवतः मोसुल से जान बचाकर भाग निकला है। गौरतलब है कि इराकी सेना दो दिन पहले ही आईएस के अंतिम गढ़ मोसुल में घुसी थी।

समाचारपत्र डेली स्टार के मुताबिक ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने संसद में इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें जो खुफिया जानकारी मिली है, उसके मुताबिक बगदादी पहले ही मोसुल से भाग निकला है और वह इंटरनेट का इस्तेमाल करके अपने लड़ाकों को मोर्चा थामे रखने को कह रहा है।

उन्होंने कहा कि आपको इस बात के लिए निश्चिंत रहना चाहिए कि आईएस के लड़ाकों को मोसुल से खदेड़ दिया जाएगा। लेकिन हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि यह इराक की सेना का वहां का सबसे चुनौतीभरा काम है। सफलता मिलेगी, समय जो लगे।

माना जा रहा है कि बगदादी सुरंगों के जरिये भाग निकलने में कामयाब रहा। इराकी सेना ने मोसुल इलाके में घुसने के बाद ही वहां तमाम सुरंगें पाई थीं।

बगदादी अभी अलकायदा के अयमान जवाहिरी के बाद दुनिया का सबसे बड़ा वांछित आतंकवादी है। उसके सिर पर 80 लाख डॉलर का इनाम है।

गौरतलब है कि गुरुवार को ही बगदादी का कथित तौर पर ऑडियो संदेश आया था जिसमें उसने अपने लड़ाकों से पीछे नहीं हटने की अपील की थी और कहा था कि आखिरकार इस जेहाद में जीत उन्हीं की होगी।

https://www.sabguru.com/islamic-state-supreme-leader-al-baghdadi-tells-followers-stand-firm/

https://www.sabguru.com/islamic-state-chief-abu-bakr-baghdadi-surrounded-iraqi-army-inside-mosul/