लास वेगास। अमेरिका के लास वेगास में टेकऑफ के दौरान ब्रिटिश एयरवेज के एक विमान में आग लगने से विमान में सवार तीन लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, जिस दौरान यह घटना घटित हुई उस समय लंदन गैटविक जाने वाली बोइंग बोइंग 777 विमान 2276 में 159 यात्री और 13 क्रू मेंबर्स मौजूद थे।
आग लगने के तुरंत बाद विमान मैकक्रैन अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रूक गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
संघीय उड्डयन प्रशासन के प्रवक्ता इयान ग्रेगोर ने कहा कि विमान के बाएं इंजन में टेक ऑफ के दौरान अचानक आग लग गई जिसमें तीन लोग घायल हो गए।
वहीं, हवाई अड्डा प्राधिकरण का कहना है कि आग लगने के कारण कुछ समय के लिए विमान सेवाएं रोक दी गई थी। हालांकि, बाकी तीन रनवे पर विमान की आवाजाही सामान्य थी।