लंदन। मिस्र विमान के अपहरणकर्ता के साथ एक ब्रिटिश नागरिक की फोटो सोशियल मीडिया पर खूब प्रचारित (वायरल) हो रही है। लीड्स के मगर एबरडीन में रहने वाले बेंजामिन इन्स को हैसिफ अल दीन मुस्तफा ने इजिप्टएयर एमएस 181 में 56 अन्य यात्रियों के साथ बंधक बना रखा था।
ब्रिटिश समाचार पत्र डेलीमेल के मुताबिक इन्स ने अपहरण के दौरान ही मुस्तफा से बातचीत कर यह फोटो खिंचा और उसे अपने दोस्तों को भेज दिया। अपने एक मित्र को ट्वीटर पर फोटो में इन्स ने एक संदेश में लिखा, ‘तुम जानते हो कि तुम्हारा साथी किसकी परवाह नहीं करता, टीवी खोलकर समाचार देखो।’
जिसके जवाब में उसके साथी ने लिखा, ‘क्या वह बम है जो व्यक्ति छाती से जुड़ा हुआ है? आप ठीक हो? हमें बताना जब आप विमान से उतर जाओ।’
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को इजिप्ट एयर के एमएस 181 विमान ने अलेक्सांद्रिया के बोर्ग अल अरब हवाई अड्डे से काहिरा के लिए उड़ान भरी थी। वह काहिरा के नियमित मार्ग पर था जहां पहुंचने में 30 मिनट का वक्त लगता है। हवा में ही अपहरण की वारदात के बाद विमान को साइप्रस के लरनाका एयरपोर्ट पर उतारा गया।
अलेक्सांद्रिया एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक़ विमान में मौजूद लोगों में आठ अमरीकी, चार ब्रितानी, चार डच, दो बैल्जियन, एक इतालवी और 30 मिस्री यात्री थे।
मिस्र की विमानन सेवा ने अपने बयान में कहा है कि पायलट ने उन्हें बताया था कि एक यात्री ने कहा कि उसने विस्फोटक पहन रखे हैं और वह विमान को लारनाका एयरपोर्ट पर उतार दे नहीं तो वह खुद को उड़ा लेगा।
बताया जा रहा है कि महज अपनी पूर्व बीवी को पैगाम देने के लिए सैफ अलदीन मुस्तफा (पहले इसका नाम इब्राहिम समाहा बताया जा रहा था) ने विमान का अपहरण कर लिया। साथ ही उसने साइप्रस में राजनीतिक शरण मांगी।