![‘स्टार वार्स.’ के प्रीमियर में शामिल हुए ब्रिटेन के प्रिंस ‘स्टार वार्स.’ के प्रीमियर में शामिल हुए ब्रिटेन के प्रिंस](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/12/star-war.jpg)
![british Princes join jedi knights Star Wars premiere in london](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/12/star-war.jpg)
लंदन। ब्रिटेन के शाही परिवार के प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी ने लंदन में ‘स्टार वार्स : द लास्ट जेदी’ के प्रीमियर में शिरकत की।
फिल्म में विलियम और हैरी का एक कैमियो भी नजर आएगा जिसे जब वह पिछले साल अप्रेल में फिल्म के सेट पर पहुंचे थे, तब शूट किया गया था। हैरी और विलियम फिल्म में स्टॉर्मट्रपर्स के रूप में नजर आएंगे।
‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार जब वह पश्चिमी लंदन के केंसिंग्टन में आयोजित प्रीमियर में पहुंचे तो उनका छोटे-छोटे ड्राइड बीबी-8 (एक प्रकार के रोबोट) ने स्वागत किया।
इसके बाद दोनों भाइयों ने फिल्म के कलाकारों व क्रू के साथ मुलाकात की। हैरी को इसके बाद फिल्म में अपने किरदार को प्रतिबिंबित करने वाले स्टॉर्मट्रपर का हेलमेट उपहार में दिया गया। ‘स्टार वार्स : द लास्ट जेदी’ भारत में शुक्रवार को रिलीज होगी।