Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ब्रिटिश जासूसों ने आतंकियों को पकडऩे के लिए बनाई फर्जी कूरियर कंपनी - Sabguru News
Home World Europe/America ब्रिटिश जासूसों ने आतंकियों को पकडऩे के लिए बनाई फर्जी कूरियर कंपनी

ब्रिटिश जासूसों ने आतंकियों को पकडऩे के लिए बनाई फर्जी कूरियर कंपनी

0
ब्रिटिश जासूसों ने आतंकियों को पकडऩे के लिए बनाई फर्जी कूरियर कंपनी
British spies created fake courier firm to trap terrorists
British spies created fake courier firm to trap terrorists
British spies created fake courier firm to trap terrorists

लंदन। ब्रिटेन में सुरक्षा सेवा और पुलिस अधिकारियों ने आतंक रोधी अभियान के तहत पाकिस्तानी मूल के माने जा रहे संदिग्ध आतंकवादियों के बारे में सबूत जुटाने के लिए पिछले साल एक फर्जी कूरियर कंपनी बनाई। ब्रिटेन की एक अदालत को यह बताया गया।

लंदन में ओल्ड बेली कोर्ट को इस सप्ताह बताया गया कि एमआई-5 और पश्चिम मिडलैंड्स के पुलिस अधिकारियों ने हीरो कूरियर का गठन किया और संदिग्धों में एक को नौकरी पर रखा। इन संदिग्धों के बारे में माना जा रहा था कि ये पाइप बम और मांस काटने वाले हथियार से हमले की साजिश रच रहे थे।

पहचान छुपा कर विन्सेंट नाम से एक पुलिस अधिकारी ने खुद को बर्मिंघम में आपूर्ति कंपनी का बॉस बताकर 25 वर्षीय खोबैब हुसैन की भर्ती की।

हुसैन, नवीद अली, मोहिबुर रहमान और ताहिर अजीज के साथ मिलकर मई और अगस्त 2016 के बीच आतंकवादी वारदात की साजिश रचने के लिए मुकदमे का सामना कर रहा है। चारों लोगों ने आरोपों से इंकार किया है। उनमें से लेकिन तीन ने 2012 में आतंकवादी अपराध की बात कबूली है।