Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कैमरे में कैद हुई चीनी अधिकारियों पर ब्रिटिश महारानी की टिप्पणी - Sabguru News
Home World Europe/America कैमरे में कैद हुई चीनी अधिकारियों पर ब्रिटिश महारानी की टिप्पणी

कैमरे में कैद हुई चीनी अधिकारियों पर ब्रिटिश महारानी की टिप्पणी

0
कैमरे में कैद हुई चीनी अधिकारियों पर ब्रिटिश महारानी की टिप्पणी
british's queen elizabeth ii filmed calling Chinese officials very rude
british's queen elizabeth ii filmed calling Chinese officials very rude
british’s queen elizabeth ii filmed calling Chinese officials very rude

लंदन। ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय पिछले साल चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ब्रिटेन यात्रा के दौरान चीन के अधिकारियों को बहुत अशिष्ट कहते हुए कैमरे में कैद हो गईं।

वहीं, प्रधानमंत्री डेविड कैमरन भी नाइजीरिया और अफगानिस्तान को दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों में शामिल बताते हुए नजर आ रहे हैं। एक आधिकारिक शाही कैमरामैन ने बकिंघम पैलेस गार्डन में चल रही पार्टी के दौरान उनकी टिप्पणियां रिकार्ड कीं, जिन्हें गुरुवार को प्रसारित किया गया।

नब्बे वर्षीय महारानी पिछले साल अक्टूबर में राष्ट्रपति शी की यात्रा के दौरान चीन में ब्रिटेन की राजदूत बारबरा वुडवार्ड के साथ चीन के अधिकारियों के व्यवहार पर चर्चा कर रही थीं। इसी बीच महारानी को स्काटलैंड यार्ड के कमांडर लूसी डिओर्सी से मिलवाया गया।

महारानी को लूसी के बारे में बताया गया कि उन्होंने शी के ब्रिटेन दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संभाली थी। महारानी को यह कहते हुए सुना गया, ओह, दुर्भाग्य। इस पर डिओर्सी ने कहा- मुझे नहीं पता कि आप जानती हैं या नहीं, लेकिन यह मेरे लिए बहुत मुश्किल समय था, इस पर महारानी ने जवाब दिया मुझे पता है।

महारानी ने डिओर्सी से कहा कि चीन के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य राजदूत के साथ बहुत अशिष्टता से पेश आए। इस पर पुलिस कमांडर ने भी सहमति जताते हुए कहा कि मुझे लगता है कि वे बहुत अशिष्ट और बहुत अराजनयिक थे।

लूसी के साथ महारानी का यह वार्तालाप कैमरामैन ने रिकॉर्ड कर लिया था। इस बारे में बकिंघम पैलेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम महारानी की निजी बातचीत पर टिप्पणी नहीं करते। बहरहाल, चीनी राजकीय दौरा बहुत सफल था।

इसी तरह प्रधानमंत्री कैमरन भी एक राजनयिक भूल करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। रिकॉर्डिंग में वह महारानी से यह कहते हुए दिख रहे हैं कि नाइजीरिया और अफगानिस्तान दुनिया के दो सबसे भ्रष्ट देश हैं।

कैमरन ने यह टिप्पणी कल होने वाली भ्रष्टाचार निरोधक शिखर बैठक से पहले की है। इस बैठक को नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी भी संबोधित करेंगे।