Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Broken gold and silver strengthens
Home Business सोना टूटा, चांदी मजबूत

सोना टूटा, चांदी मजबूत

0
सोना टूटा, चांदी मजबूत
Broken gold and silver strengthens
Broken gold and silver strengthens
Broken gold and silver strengthens

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कमजोर रूख के बीच मौजूदा स्तर पर फुटकर और स्थानीय आभूषण निर्माताओंं की सीमति मांग के चते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में गिरावट का रूख रहा । वहीं उतार चढाव के के बाद चांदी की कीमतों में तेजी आई ।

बाजार सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी के रूख के कारण वैश्विक बाजारों में सोने की चमक फीकी पड गयी । जिसका असर स्थानीय बाजारधारणा पर पड़ा। न्यूयार्क में सोने के भाव सप्ताह में घटकर 1191 ़30 डॉलर प्रति औंस बंद हुए ।

दिल्ली में सोना 99 ़ 9 और 99 ़ 5 शुध के भाव सप्ताह के शुरू में क्रमश 29725 और 29575 रूपए प्रति दस ग्राम तक चढऩे के बाद बिकवाली दबाव के चलते यह लुढक कर दो सप्ताह के निचले स्तर क्रमश 29150 और 29000 रूपए प्रति दस ग्राम तक जाने के बाद अंत में 195 रूपए की गिरावट के साथ क्रमश 29380 और 29230 रूपए प्रति दस ग्राम बंद हुये।

गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24300 रू प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे। खरीदारी और बिकवाली के बीच चांदी तैयार के भाव 100 रूपए की तेजी के साथ 41800 और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 405 रूपए चढक़र 41830 रू किलो बंद हुये। चांदी सिक्का के भाव पूर्वसतर 7299 73000 ब प्रति सैकडा अपरिवर्तित बंद हुये।