![अजमेर : नशे का कारोबार करने वाले भाई व बहन अरेस्ट अजमेर : नशे का कारोबार करने वाले भाई व बहन अरेस्ट](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/11/ajhgal.jpg.jpg)
![brother and sister 'drug dealers' arrested in ajmer](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/11/ajhgal.jpg.jpg)
अजमेर। अजमेर पुलिस ने शुक्रवार देर रात दरगाह थाना इलाके में एक बड़ी कार्रवाई में नशे का कारोबार करने वाली महिला और उसके भाई को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के घर से भारी मात्रा में अफीम, चरस और गांजा के साथ लाखों रुपये की नकदी भी बरामद की है। महिला और इसका भाई कई सालों से इस काम में लिप्त थे।
जानकारी के अनुसार दरगाह थाना पुलिस ने मुखबिर सूचना पर इलाके स्थित अंदरकोट में रहने वाली सन्नो उर्फ आरिफा के मकान पर छापा मारा। घर की तलाशी लेने पर पुलिस को साढ़े तीन किलो गांजा, पांच सौ ग्राम चरस और अफीम बरामद हुई।
इसके अलावा 7 लाख 79 हजार रुपए की नकदी भी तलाशी के दौरान मिली जिसे पुलिस ने जब्त कर सन्नो और उसके भाई महमूद को गिरफ्तार कर लिया।
वे अजमेर सहित पुष्कर में नशे का माल बेचा करते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।