Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ब्रूनो मार्स, मार्क रोंसन पर मुकदमा – Sabguru News
Home Entertainment ब्रूनो मार्स, मार्क रोंसन पर मुकदमा

ब्रूनो मार्स, मार्क रोंसन पर मुकदमा

0
ब्रूनो मार्स, मार्क रोंसन पर मुकदमा
Bruno Mars, Marc Rowson Sue
Bruno Mars, Marc Rowson Sue
Bruno Mars, Marc Rowson Sue

लॉस एंजेलिस | गायक ब्रूनो मार्स और संगीतकार मार्क रोंसन पर उनके हिट एकल गीत ‘अपटाउन फंक’ को लेकर मुकदमा दायर किया गया है।  वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के मुताबिक, महिला रैपर समूह ‘द सीक्वेंस’ का मानना है कि गीत ‘अपटाउन फंक’ उनके समूह द्वारा 1979 में रिलीज हुए गीत ‘फंक यू अप’ से बेहद मिलता-जुलता है। ‘द सीक्वेंस’ ने जूरी ट्रायल और वित्तीय मुआवजे की मांग की है क्योंकि उनका मानना है कि ‘अपटाउन फंक’ में ‘फंक यू अप’ की तरह काफी समान रचनात्मक तत्व मौजूद हैं। समूह में चेरिल कुक, ग्वेंडोलिन शिजोम और एंजी ब्राउन स्टोन शामिल थीं। इन महिला कलाकारों ने ‘अपटाउन फंक’ की नकल करने के लिए मार्स और रोंसन से अज्ञात धनराशि की मांग की है। ‘अपटाउन फंक’ इससे पहले भी कानूनी समस्या का सामना कर चुका है।

 

हॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE