ब्रसेल्स। बेल्जियम की राजधानी में मेट्रो स्टेशन पर 22 मार्च को इस्लामिक स्टेट द्वारा किए गए आतंकी हमले के बाद रविवार को ब्रसेल्ड एयरपोर्ट को फिर से शुरू कर दिया। इस दिन तीन सांकेतिक उड़ानों को कड़ी-सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां से रवाना किया और सोमवार को सभी फ्लाइटों के लिए यह हवाई अड्डा खोल दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि 22 अप्रेल को बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में आईएस के आतंकियों द्वारा आत्मघाती हमला हुआ था। यहां मेट्रो स्टेशन के रवानी रूम के पास दो हमलावरों ने खुद को बम से उड़ा लिया था। इस घटना में कुल 32 लोगों की मौत हो गई थी। बताया जाता है कि उसी दिन से सुरक्षा के मद्देनजर हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया था, क्योंकि यूरोपी देशों के लिए यह एयरपोर्ट बेहद अहम माना जाता है।
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक रविवार को तीन सांकेतिक उड़ानों को यहां से रवाना किया गया और इसके बाद सोमवार को सभी उड़ानों के लिए ब्रसेल्स एयरपोर्ट को खोल दिया गया है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सभी यात्रियों पर पैनी नजर रखते हुए कड़ी सुरक्षा जांच की जा रही है।