Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बेल्जियम हमला : तीन हमलावरों की हुई पहचान चौथे की तलाश - Sabguru News
Home Breaking बेल्जियम हमला : तीन हमलावरों की हुई पहचान चौथे की तलाश

बेल्जियम हमला : तीन हमलावरों की हुई पहचान चौथे की तलाश

0
बेल्जियम हमला : तीन हमलावरों की हुई पहचान चौथे की तलाश
Brussels attack: names of attackers and victims emerge
Brussels attack: names of attackers and victims emerge
Brussels attack: names of attackers and victims emerge

ब्रुसेल्स। ब्रुसेल्स में आत्मघाती हमला करने वाले तीन आतंकियों की पुलिस ने पहचान कर ली है वहीं चौथे हमलावर जिसका बम बलास्ट नहीं हुआ था उसकी तलाश जारी है।

पुलिस के अनुसार इब्राहिम और उससे भाई खालिद अल बकराउई ने एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन पर हमला किया था तो वहीं बम बनाने में माहिर नजिम लाचराई एयरपोर्ट पर हमला करने वाला दूसरा आत्मघाती था।

पुलिस को मामले में चौथे संदिग्ध जिसे सीसीटीवी फुटेज में टोपी और सफेद जैकेट पहने देखा जा सकता है की तलाश है। उसका बम बलास्ट नहीं हो पाया था।

तुर्की का कहना है उन्होंने इब्राहिम को जून 2015 में सीरिया बोर्डर पर गिरफ्तार किया था और उसे विदेशी आतंकी लड़ाके के तौर पर प्रत्यर्पित कर दिया था।

मामले के सरकारी वकील फेडरिक का कहना है कि इब्राहिम के कम्पयूटर से उसकी अंतिम इच्छा मिली है जिसमें उसने कहा है कि वह घबराया हुआ है और नहीं जानता कि क्या किया जाना चाहिये। अबदेसलाम का जिक्र करते हुये उसने लिखा है कि वह नहीं चाहता कि उसे भी उसके साथ जेल में बंद होकर रहना पड़े।

इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए इस तरह के और हमले करने की धमकी दी है। जांच में सामने आया है कि ब्रुसेल्स हवाईअड्डे पर हमला करने वाले आत्मघाती हमलावरों ने अपने बमों को अपने सामान में रखा हुआ था।

जावेंतेम के मेयर फ्रांसिस वरमीयरेन ने एएफपी को बताया कि वे अपने सूटकेस लेकर एक टैक्सी में आए थे। उनके बम उनके बैगों में रखे हुए थे।

उन्होंने कहा कि उन लोगों ने अपने सूटकेस ट्रॉलियों पर रखे हुए थे। पहले दो बम फटे। तीसरे हमलावर ने भी अपना सूटकेस ट्रॉली पर रखा लेकिन वह शायद घबरा गया था। वह बम फट नहीं सका। उन्होंने कहा कि बम निरोधक विशेषज्ञों ने इसमें बाद में विस्फोट करवाया।

इस हमले के बाद बेल्जियम में तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। इसके अलावा पूरे यूरोप समेत बेल्जियम में कड़ी सुरक्षा लागू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बेल्जियम की राजधानी में हुये तीन बम धमाकों में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।