मुंबई। बॉलीवुड के पार्श्वगायक अभिजीत भट्टाचार्य ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटा ब्रसेल्स में फंस गए हैं लेकिन वे सुरक्षित होने को लेकर वे आश्वस्त हैं। ब्रसेल्स में मंगलवार सुबह बम धमाके हुए हैं।
ब्रसेल्स में हवाईड्डे और एक मेट्रो स्टेशन पर सुबह विस्फोट हुआ जिसमें 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। अभिजीत का परिवार न्यूयॉर्क जाने वाले एक विमान में सवार था जिसे ब्रसेल्स में रोका गया था। अभिजीत ने बताया कि मेरी पत्नी और बेटा सुरक्षित हैं लेकिन ब्रसेल्स में फंस गए हैं।
इसी बीच दिल्ली से मिली खबर के अनुसार अभिनेत्री और आम आदमी पार्टी की नेता गुल पनाग के पति रिषि अट्टारी भी ब्रसेल्स हवाईअड्डे पर फंस गए हैं। रिषि एक भारत आधारित निजी कैरियर सेवा के चालक दल के सदस्य हैं। वे मंगलवार को ही दिल्ली से ब्रसेल्स पहुंचे हैं।
गुल ने ट्वीट करके अपने प्रशंसकों को अपने पति के सुरक्षित होने की सूचना दी। उन्होंने लिखा कि दिल्ली से उड़ान भरकर ब्रसेल्स जाने वाले विमान ने लैंडिंग कर ली है। यात्री और चालक दल के सदस्य अभी भी विमान में हैं। अभी हवाईअड्डा बंद है। जैसे ही उनके बारे में और सूचना प्राप्त होगी मैं आपके साथ साझा करूंगी। सभी लोग सुरक्षित हैं।