पटना। बिहार बोर्ड का इंटर आर्टस का परिक्षा परिणाम शनिवार को घोषित किया गया। इस बार कुल 56.40 फीसद परीक्षार्थी ही उत्तीर्ण हुए। टॉपर्स में लड़कियों का दबदबा बरकरार रहा। वीआर कॉलेज कॉलेज कीरतपुर राजाराम भगवानपुर वैशाली की रूबी राॅय ने 444 अंकों के साथ राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है।
खगडि़या की कीर्ति भारती (408 अंक) दूसरे तो सुपौल की खुशबू कुमारी (401 अंक) तीसरे स्थान पर रही हैं। इस साल का रिजल्ट (56.40 फीसद) पिछली बार के 86.67 फीसद की तुलना में 30.27 फीसद कम है। मेरिट लिस्ट में भी अधिकतर लड़कियां ही परचम पफहरा रही हैं।
1. रूबी राय—वीआर कॉलेज कीरतपुर राजाराम, भगवानपुर, वैशाली 444
2. कीर्ति भारती—शारदा जीके कॉलेज, महेशखूंट, खगड़िया 408
3. खुशबू कुमारी— एसयूके प्लस 2 स्कूल, प्रतापगंज, सुपौल 401
4. तयब्बा परवीन—डीसी इंटर कॉलेज एस बख्तियारपुर, सहरसा 398
5. तसनीम जहां—जेएनकेटी प्लस 2 स्कूल, खगड़िया 395
6. अनुपम कुमारी—एसयूके प्लस 2 स्कूल, प्रतापगंज सुपौल 393
7. वंदना कुमारी—केआरएसएसएसएस स्कूल, हरपुर मिर्जानगर, महुआ वैशाली 392
8. राजू कुमार—टीपीएस कॉलेज पटना, 391
8. शुभांगी — एसएनएनआर कॉलेज, चमथा, बेगूसराय 391
9. स्वाति कुमारी—एमएम महिला कॉलेज, आरा, भोजपुर, 390
9.नेहा राज—एचएस रायपुर, सीतामढ़ी..390
9.रीमा कुमारी— अयाची मिथिला महिला कॉलेज बेनीपुर दरभंगा..390
9. सुधा कुमारी भारती— एसपीएलसीएमआरके कॉलेज, फुलपरास, मधुबनी 390
9. शांभवी कुमारी— डॉ. जेएन मिश्रा इंटर कॉलेज सुपौल, 390
9.जाह्नवी गुप्ता— एसएस108 एमआरजेडीआई कॉलेज, बिशनुपुर, बेगूसराय 390
10. अंकिता सुखवंत— पीडीसीपी कॉलेज, बसैठ, मधुबनी, 388
10. मूर्ति कुमारी— जगदीश मंडल कॉलेज, कटैया, सुपौल 388