Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बिहार में 12वीं के परिणाम घोषित, नतीजे निराशाजनक - Sabguru News
Home Bihar बिहार में 12वीं के परिणाम घोषित, नतीजे निराशाजनक

बिहार में 12वीं के परिणाम घोषित, नतीजे निराशाजनक

0
बिहार में 12वीं के परिणाम घोषित, नतीजे निराशाजनक
BSEB bihar board class 12th results 2017 declared, check results and know toppers
BSEB bihar board class 12th results 2017 declared, check results and know toppers
BSEB bihar board class 12th results 2017 declared, check results and know toppers

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यहां मंगलवार को 12वीं (इंटर) के तीनों संकाय विज्ञान, कला और वाणिज्य के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए।

इस साल तीनों संकायों के नतीजे निराशाजनक रहे हैं। परीक्षा परिणाम समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जारी किए।

इस वर्ष इस परीक्षा में 12़ 61 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस वर्ष तीनों संकाय के परिणामों में पिछले साल के मुकाबले भारी गिरावट दर्ज हुई है।

विज्ञान संकाय में इस वर्ष जहां 30.11 प्रतिशत ही परीक्षार्थी सफल हो सके वहीं कला संकाय में 37़ 13 प्रतिशत ही परीक्षार्थी सफलता पा सके। वाणिज्य संकाय में 73.76 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे।

विज्ञान संकाय में 86 प्रतिशत अंक के साथ खुशबू कुमारी (सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई) जबकि वाणिज्य संकाय में प्रियांशु जायसवाल (कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना) राज्य टॉपर रहे। प्रियांशु ने 81़ 60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

कला संकाय में राजकीय आऱ एऩ एस़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चकारी, समस्तीपुर के छात्र गणेश टॉपर रहे, जिसने 82़ 69 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

अध्यक्ष किशोर ने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बताया कि परिणाम प्रकाशित करने से पहले काफी सावधानी बरती गई है और इस वर्ष परीक्षा में नकल रोकने को लेकर भी काफी सावधानियां बरती गईं थीं।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष इंटर टॉपर्स को लेकर एक बड़ा घोटाला सामने आया था। इसके बाद इस घोटाले में संलिप्त रहने के आरोप में समिति के तत्कालीन अध्यक्ष और सचिव सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था और बिहार की देशभर में किरकिरी हुई थी।