पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने गुरुवार को मैट्रिक (10वीं) के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। इस वर्ष कुल 50.12 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। अपना परिणाम जानने के लिए दिए गए लिंक biharboard.ac.in पर क्लीक करें।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बताया कि इस वर्ष समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में कुल 17़.23 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 50.12 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।
इसमें 13़.91 प्रतिशत परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से, जबकि 26़.88 प्रतिशत परीक्षार्थी द्वितीय और 9.32 प्रतिशत परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष राज्यभर में सबसे अधिक अंक लखीसराय के गोविंद सिंह उच्च विद्यालय के छात्र प्रेम कुमार को प्राप्त हुआ है। इन्हें कुल 465 अंक मिले हैं, जो कुल अंकों का 93 प्रतिशत है। दूसरे स्थान पर सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई की छात्रा भव्या कुमारी रही हैं, जिन्हें 464 अंक मिले हैं, जो कुल अंकों का 92.़8 प्रतिशत है।
राज्यभर में तीसरे स्थान पर भी सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्रा हर्षिता कुमारी को 462 अंक मिले हैं।