Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दिल्ली में बीएसएफ का चार्टर्ड प्लेन क्रैश, 10 की मौत - Sabguru News
Home India City News दिल्ली में बीएसएफ का चार्टर्ड प्लेन क्रैश, 10 की मौत

दिल्ली में बीएसएफ का चार्टर्ड प्लेन क्रैश, 10 की मौत

0
दिल्ली में बीएसएफ का चार्टर्ड प्लेन क्रैश, 10 की मौत
BSF charter plane crashes near delhi airport in dwarka sector 8
BSF charter plane crashes near delhi airport in dwarka sector 8
BSF charter plane crashes near delhi airport in dwarka sector 8

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह बडा हादसा हो गया। सुबह एयरपोर्ट के करीब बीएसफ का एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश होने से 10 लोगों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौके पर पहुंच गए।

यह हादसा द्वारका सेक्टर 8 के करीब शाहबाद मोहम्मदपुर इलाके में हुआ। आकाश में लहराता हुआ विमान नीचे की ओर आया और एक मकान से टकरा गया। विमान गिरते ही आस पास आग और धुएं का गुबार फैल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा स्थल के करीब कुछ मजदूर भी काम कर रहे थे। वे भी इसकी चपेट में आ गए। कुछ घायलों को करीब के अस्पताल में ले जाया गया है।

प्रारंभिक जानकरी में सामने आया है कि विमान के पायलट को प्लेन में कुछ तकनीकी खराबी की आशंका हुई तो इउसने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से आपातकालीन लैंडिंग की इजाजत मांगी थी। उसे इजाजत दे दी गई लेकिन वह विमान को जमीन पर उतार पाता इससे पहले ही हादसा हो गया।

BSF charter plane crashes near delhi airport in dwarka sector 8
BSF charter plane crashes near delhi airport in dwarka sector 8

सूत्रों के मुताबिक यह प्लेन एक दीवार से टकराया और इसके बाद सेप्टिक टैंक में जाकर क्रैश हो गया। फिर एयरक्राफ्ट से आग की लपटें निकलने लगीं और यह बुरी तरह जल गया। इसका एक हिस्सा पानी में था।

हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने समूचे इलाके को घेर लिया तथा मौके पर दमकल की 15 गाडिया पहुंच गई। मौके पर बचाव कार्य जारी है।

हादसे का शिकार सुपरकिंग विमान बीएसएफ के उपयोग में आता रहा है। दिल्ली से रांची जा रहे आठ सीट वाले इस विमान का ग्राउंड कंट्रोल टूंट गया। इसी वजह से हादसा होना बताया जा रहा है।

विमान में बीएसएफ के टेक्नीकल स्टाफ को ले जाया जा रहा था। विमान में 10 से 12 लोग सवार थे।

हादसे के बारे में केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि हम छोटे विमानों की सुरक्षा के इंतजामों की समीक्षा करेंगे और हादसे की पूरी जानकारी जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।