Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बीएसएनएल की उपभोक्ताओं को क्रिसमस व नववर्ष की सौगात - Sabguru News
Home Business बीएसएनएल की उपभोक्ताओं को क्रिसमस व नववर्ष की सौगात

बीएसएनएल की उपभोक्ताओं को क्रिसमस व नववर्ष की सौगात

0
बीएसएनएल की उपभोक्ताओं को क्रिसमस व नववर्ष की सौगात
BSNL announces Christmas and New Year extra talk time offer for all Prepaid Mobile Customers across India
BSNL announces  Christmas and New Year extra talk time offer  for all Prepaid Mobile Customers across India
BSNL announces Christmas and New Year extra talk time offer for all Prepaid Mobile Customers across India

शिमला। क्रिसमस और नववर्ष पर बीएसएनएल ने अपने लाखों प्रीपेड मोबाइल उपभोक्ताओं को अतिरिक्त टॉक टाइम सहित फुल टॉक टाइम की सौगात दी है।

बीएसएनएल के महाप्रबंधक एम.सी. सिंह ने गुरुवार को बताया कि फेस्टिवल सीजन के दौरान प्रीपेड मोबाईल ग्राहकों को 20 प्रतशित तक का अतिरिक्त टाक टाइम प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 5000 के टाप अप पर 6000 रूपए का टाक टाईम और 3000 रूपए के टापअप पर 3450 रू का और 2000 के टापअप पर 2300 रू , 890 के टापअप पर 1000 रू का, 390 के टापअप पर 433 रू का 290 के टापअप पर 320 रू का टाक टाईम मिलेगा।

जबकि 220 व 110 का टापअप सम मूल्यू पर रहेगा। सिंह ने कहा कि प्रदेश के 15 लाख से अधिक मोबाईल उपभोक्ताओं को यह छूट 2 जनवरी तक मिलेगी।

एम.सी. सिंह ने बताया कि बीएसएनएल ने गरीब से गरीब व उच्च वर्ग की जरूरतों के मुताबिक  अलग-अलग प्लान बनाए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीएसएनएल सेवाओं को विश्विसनीय बनाने के लिये ठोस कदम उठाए गए है जिसके परिणाम जल्दे सामने आएंगे।