भोपाल/इंदौर। राष्ट्रीय स्तर पर मोबाइल सेवा प्रदाता के रूप में सबसे बड़ी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने ब्रॉडबैंड का एक नया कॉम्बो प्लान 599 रूपए प्रतिमाह का लांच किया है, वहीं ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की न्यूनतम स्पीड और डाउनलोड लिमिट भी दुगुनी कर दी है।
इंदौर बीएसएनएल के महाप्रबंधक एम.आर.रावत ने बताया कि ब्रॉडबैंड काम्बो 599 प्लान के अंतर्गत प्रति माह मात्र 599 रुपए एवं देय करों में उपभोक्ताओं को 2 एमबीपीएस की स्पीड 5 जीबी तक प्राप्त होगी, इसके बाद 1 एमबीपीएस की स्पीड प्राप्त होगी।
इसके अतिरिक्त इस प्लान पर नाईट फ्री कालिंग की सुविधा भी रहेगी, जिसके अंतर्गत रात 9 से सुबह 7 बजे तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड एसटीडी और लोकल आउटगोईंग काल बिल्कुल मुफ्त रहेंगे।
इसी तरह ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं को पूर्व में न्यूनतम स्पीड 512 केबीपीएस तक मिलती थी। लेकिन अब बीएसएनएल ने 1 अगस्त से न्यूनतम स्पीड बढाकर 1 एमबीपीएस कर दिया है अर्थात ब्रॉडबैंड उपभोक्ता की महीने भर ब्रॉडबैंड स्पीड कम होने की समस्या अब खत्म हो जाएगी।
रावत ने बताया कि 1 अगस्त से चुनिन्दा ब्रॉडबैंड प्लानों में उपभोक्ताओं की डाउनलोड लिमिट को भी दुगुना तक बढ़ा दिया है।