जयपुर। भारत संचार निगम लिमिटेड़ ने अपने मोबाइल धारकों को अतिरिक्त सुविधा देने के लिए फ्री टू होम सर्विस शुरु की हैं।
बीएसएनएल के सहायक महाप्रबंधक (विपणन) सूरजमल वर्मा ने बताया कि घरों के अन्दर कमजोर सिग्नल या कवरेज न मिलने की स्थिति में या मोबाइल हैण्डसेट की बैट्री के कम होने या कई बार मोबाइल सेट पर लम्बी वार्ता से परेशान होने की स्थिति में यह सर्विस लाभकारी रहेगी।
इस विशेष सेवा से बीएसएनएल मोबाइल धारक अपनी आने वाली कॉल्स को घर-ऑफिस पर लगे बीएसएनएल के लैण्डलाइन नम्बर पर बिना किसी शुल्क डाइवर्ट कर सकेंगे और स्पष्ट आवाज के साथ आने वाली मोबाइल इनकमिंग कॉल्स को अटैण्ड कर सकेंगे।
वर्मा ने बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड ने सभी मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए क्षेत्रीय स्तर पर कॉल फॉरवार्डिंग बिल्कुल निःशुल्क की हैं। अब अपने मोबाइल को बिना किसी शुल्क के इसकी इनकमिंग कॉल को अपने लैण्डलाइन पर फारवर्ड कर सकेंगें। यह कॉल फारवार्डिंग सेवा इन्ट्रासर्किल निःशुल्क रहेगी।