Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
BSNL launches the cheapest data packs
Home Business Good News : बीएसएनएल ने लॉन्च किया सबसे सस्ता डेटा पैक

Good News : बीएसएनएल ने लॉन्च किया सबसे सस्ता डेटा पैक

0
Good News : बीएसएनएल ने लॉन्च किया सबसे सस्ता डेटा पैक
BSNL launches the cheapest data packs
BSNL launches the cheapest data packs
BSNL launches the cheapest data packs

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने सबसे सस्ता डेटा पैक बाजार में उतारा है। इसके तहत बीएसएनएल ने 3जी मोबाइल इंटरनेट दर में शुक्रवार को लगभग तीन चौथाई कटौती कर दी।

इस कटौती से कंपनी के एक खास पैक में एक जीबी डेटा की लागत 36 रुपये तक कम हो गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने बाजार में उपलब्ध मौजूदा डेटा एसटीवी पर चार गुना अतिरिक्त डेटा की पेशकश करने का फैसला किया है।

इसके अनुसार 291 रुपये के प्लान में अब ग्राहक को 28 दिन की वैधता के साथ 8जीबी डेटा मिलेगा। वहीं पहले इसमें 2जीबी डेटा था। 78 रुपए के प्लान में दोगुना डेटा, यानी 2जीबी मिलेगा।

उल्लेखनीय है की अब तक रिलायंस जियो मुफ्त 4जी इंटरनेट सर्विस दे रहा है और ये सेवा 31 मार्च 2017 तक जारी रहेगी। जियो अभी के प्लान के मुताबिक सभी मोबाइल ग्राहकों को रोजना 1जीबी मोबाइल डेटा मुफ्त मिलता है।

इसी तरह अन्य निजी कंपनियां करीब 50 रुपए में 1 जीबी डेटा दे रही हैं। जबकि बीएसएनएल एक जीबी डेटा के लिए सिर्फ 36 रुपए ले रही है।