Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
TRAI increasing data vouchers validity from 90 days to 365 days
Home Business बीएसएनएल ग्राहक ले सकेंगे साल भर वाला डाटा प्लान

बीएसएनएल ग्राहक ले सकेंगे साल भर वाला डाटा प्लान

0
बीएसएनएल ग्राहक ले सकेंगे साल भर वाला डाटा प्लान
TRAI increasing data vouchers validity from 90 days to 365 days
TRAI increasing data vouchers validity from 90 days to 365 days
TRAI increasing data vouchers validity from 90 days to 365 days

नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनियां अब सालभर वाला डाटा प्लान पेश कर सकेंगी। दूरसंचार नियामक ट्राई ने स्पेशल डाटा वाउचर की वैधता अवधि को बढ़ाकर 365 दिन करने की अनुमति दे दी है। अब तक यह वैधता 90 दिन की थी।

ट्राई ने दूरसंचार उपभोक्ता संरक्षण (दसवां संशोधन) विनियम, 2016 जारी करते हुए वैधता अवधि को बढ़ाने संबंधी मंजूरी दी। एक औपचारिक बयान में कहा गया कि ट्राई को लंबी अवधि के डाटा पैक की मांग को लेकर अनुरोध मिल रहे थे।

अवधि में संशोधन का निर्णय खासतौर से उन उपभोक्ताओं को देखते हुए किया गया है जो कम मूल्य के लंबी अवधि वाले डाटा प्लान को वरीयता देते हैं।

इंटरनेशनल रोमिंग मार्केट पर नजर रखते हुए सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने टाटा कम्युनिकेशंस के साथ करार किया है। इसके तहत बीएसएनएल के ग्राहकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय मूल्य पर 4.40 करोड़ वाईफाई हॉटस्पॉट उपलब्ध हो सकेंगे। इनकी शुरुआत 999 रुपए से होती है।

बीएसएनएल के मोबाइल ऐप के जरिये ग्राहक वाईफाई प्लान एक्टिवेट कर सकते हैं। तीन दिन के प्लान की कीमत 999 रुपए, 15 दिन की 1,599 रुपए और 30 दिन वाले का मूल्य 1,999 रुपए है। मोबाइल ऐप वाईफाई हॉटस्पॉट की लोकेशन को भी दिखाएगा।