नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का नुकसान 31 दिसंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों अप्रैल से दिसंबर में कम होकर 4,890 करोड़ रूपये पर आ गया है। एक साल पहले समान अवधि में यह 6,121 करोड़ रूपये था।
समीक्षाधीन अवधि में BSNL की सेवाओं से आय 5.8 फीसदी बढक़र 19,389.6 करोड़ रूपये पर पहुंच गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 18,314.9 करोड़ रूपये रही थी। दूरसंचार कंपनी को उम्मीद है कि पूरे वित्त वर्ष के लिए उसका घाटा नीचे आएगा क्योंकि आमतौर पर चौथी तिमाही बेहतर रहती है।
बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, ‘सेवाओं से हमारी आय 5.8 फीसदी बढ़ी है। कुल आय में 7 फीसदी का इजाफा हुआ है। यह अच्छा संकेत है।’