भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का नेटवर्क पूरी तरह ठप हो गया है जिससे लाखों उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
राजधानी में सोमवार को सुबह से बीएसएनएल के मोबाइल एवं इंटरनेट का नेटवर्क ठप होने से बीएसएनएल के किसी भी मोबाइल या लैंडलाइन पर बातचीत नहीं हो पा रही थी और न ही नेट चल रहा। बीएसएनएल की सेवा ले रहे बैंकों और अन्य सरकारी सेवाओं के कामकाज पर इसका बुरा असर पड़ा है।
वैसे भी बीएसएनएल अपनी सेवाओं के लिए विश्व विख्यात है, क्योंकि आए दिन कभी केबल कट गई, तो कहीं नेटवर्क में परेशानी जैसी समस्याओं से जूझता ही रहता है। मध्यप्रदेश में तो दूर ग्रामीण इलाकों में बीएसएनएल की सेवाओं के लिए अभी भी लोग तरस रहे हैं।
गांवों में आज से पांच साल पहले हर पंचायतों में मोबाइल के टॉवर लगाए गए थे, किन्तुु दूर संचार विभाग द्वारा आज तक उन्हें चालू करने का मौका नहीं मिल पा रहा है। वहीं प्राइवेट कंपनियां इन टॉवरों का भरपूर उपयोग कर रही हैं।