Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
bsp announces final list of candidates for 101 assembly seats in uttar pradesh
Home Breaking बसपा ने 101 प्रत्याशियों की सूची जारी की, अब तक 401 उम्मीदवार घोषित

बसपा ने 101 प्रत्याशियों की सूची जारी की, अब तक 401 उम्मीदवार घोषित

0
बसपा ने 101 प्रत्याशियों की सूची जारी की, अब तक 401 उम्मीदवार घोषित
bsp announces final list of candidates for 101 assembly seats in uttar pradesh
bsp announces final list of candidates for 101 assembly seats in uttar pradesh
bsp announces final list of candidates for 101 assembly seats in uttar pradesh

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को 101 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पार्टी इस लिस्ट को मिलाकर अब तक 401 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

वहीं सोनभद्र जिले की दो सीटें एसटी या सामान्य होने की स्थिति स्पष्ट होते ही उनके भी उम्मीदवार जल्द घोषित करने की बात कही गई है।

पार्टी ने रविवार को जो सूची जारी की है, उनमें अमेठी जनपद की तिलोई से मो. साऊद अहमद, जगदीशपुर (एससी) से जगदत्ता कोरी, गौरीगंज से विजय किशोर तिवारी और अमेठी से रामजी मौर्य, सुलतानपुर जनपद की इसौली से डॉ. शैलेन्द्र त्रिपाठी, सुलतानपुर से मूजीब अहमद, सदर से राज प्रसाद उपाध्याय, लम्भुआ से विनोद सिंह और कादीपुर (एससी) से भगेलू राम, बस्ती की हरैया से विपिन कुमार शुक्ल, कप्तानगंज से रामप्रसाद चौधरी, रूदौली से राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, बस्ती सदर से जितेन्द्र कुमार उर्फ नन्दू चौधरी और महदेवा (एससी) से दूधराम को प्रत्याशी बनाया गया है।

इसी तरह, महाराजगंज जनपद की फरेंदा से बेचन निषाद, नौतनवां से एजाज अहमद खान, सिसवां से राघवेन्द्र प्रताप उर्फ अंकित सिंह, महाराजगंज (एससी) से निर्मष मंगल और पनियरा से गणेश शंकर पाण्डेय, गोरखपुर जनपदकी कैम्पियरगंज से आनन्द निषाद, पिपराइच से आफताब आलम, गोरखपुर शहर से जर्नादन चौधरी, गोरखपुर देहात से राजेश पाण्डेय, सहजनवां से देवनारायण सिंह उर्फ जी.एम. सिंह, खजनी (एससी) से राज कुमार, चौरी-चौरा से जय प्रकाश निषाद, बांसगांव (एससी) से धर्मेन्द्र कुमार और चिल्लूपार से विनय शंकर तिवारी को टिकट दिया गया है।

कुशीनगर जनपद की खड्डा से विजय प्रताप कुशवाहा, पडरौना से जावेद इकबाल, तमकुहीराज से विजय कुमार राय, फाजिलनगर से जगदीश सिंह, कुशीनगर से राजेश प्रताप राव, हाटा से वीरेन्द्र सिंह सैथवार और रामकोला (एससी) से शभ्भू चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है।

देवरिया जनपद की रूद्रपुर से चन्द्रिका निषाद, देवरिया से अभयनाथ त्रिपाठी, पथरदेवा से नीरज वर्मा, रामपुर कारखाना से गिरिजेश शाही, भाटपार रानी से सभाकुंवर कुशवाहा, सलेमपुर (एससी) से रणविजय कुमार और बरहज से मुरली मनोहर जायसवाल को प्रत्याशी बनाया गया है।

आजमगढ़ जनपद की अतरौलिया से अखण्ड प्रताप सिंह, गोपालपुर से कमला प्रसाद यादव, सगड़ी से वन्दना सिंह, मुबारकपुर से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, आजमगढ़ सदर से भूपेन्द्र सिंह, निजामाबाद से चन्द्रदेव राम यादव, फूलपुर पवई से अबुल कैश, दीदारगंज से सुखदेव राजभर, लालगंज (एससी) से आजाद अरिमर्दन और मेंहनगर (एससी) से विद्या चौधरी को टिकट दिया गया है।

मऊ जनपद की मधुवन विधानसभा से उमेश पाण्डेय, घोसी से वसीम इकबाल, मोहम्मदाबाद गोहना (एससी) से राजेन्द्र कुमार और मऊ से मनोज कुमार राय, बलिया जनपद की बेलथरा रोड (एससी) से घूराराम, रसड़ा से उमाशंकर सिंह, सिकन्दरपुर से राजनारायण यादव, फेफना से अभिराम सिंह, बलिया सदर से रामजी गुप्ता, बांसडीह से शिवशंकर चौहान और बैरिया से जवाहर प्रसाद वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।

जौनपुर जनपद की बदलापुर से लालजी यादव, शाहगंज से ओ.पी. सिंह, जौनपुर से दिनेश टण्डन, मल्हानी से विवेक कुमार यादव, मुगरा बादशाहपुर से डॉ. सुषमा पटेल, मछलीशहर (एससी) से सुशीला सरोज, मड़ियाहूं से भोलानाथ शुक्ला, जफराबाद से संजीव कुमार उपाध्याय और केराकत (एससी) से उर्मिला राज को प्रत्याशी बनाया गया है।

गाजीपुर जनपद की जखनियां (एससी) से संजीव कुमार, सैदपुर (एससी) से राजीव किरण, गाजीपुर से सन्तोष कुमार सिंह यादव, जंगीपुर से मनीष पाण्डेय, जहूराबाद से काली चरन राजभर, मोहम्मदाबाद से विनोद कुमार राय और जमानियां से अतुल राय, चन्दौली जनपद की मुगलसराय से तिलकधारी बिन्द, सकलडीहा से उपेन्द्र सिंह गुड्डू, सैयदराजा से श्यामनारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह और चकिया (एससी) से जितेन्द्र कुमार एड. को टिकट दिया गया है।

वाराणसी जनपद की पिण्डरा से बाबूलाल पटेल, अजगरा (एससी) से त्रिभुवन राम, शिवपुर से ठा. वीरेन्द्र सिंह, रोहनिया से प्रमोद कुमार सिंह, वाराणसी उत्तर से सुजीत कुमार मौर्य, वाराणसी दक्षिण से राकेश त्रिपाठी, वाराणसी कैण्ट से मोह. रिजवान अहमद और सेवापुरी से महेन्द्र नाथ पाण्डेय को प्रत्याशी बनाया गया है।

इसी तरह भदोही जनपद की भदोही से रंगनाथ मिश्रा, ज्ञानपुर से राजेश कुमार यादव और औराई (एससी) से वैजनाथ गौतम को टिकट दिया गया है। मिर्जापुर की छानबे (एससी) से धनेश्वर गौतम, मिर्जापुर से मो. परवेज खां, मझवां से रमेश चन्द्र बिन्द, चुनार से अनमोल सिंह पटेल और मड़िहान से अवधेश सिंह पटेल और सोनभद्र जनपद की घोरावल से वीना सिंह और रावर्टसंगज से सुनील सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया गया है।