चंडीगढ़। चंडीगढ़ बसपा की पार्षद जन्नत जहां ने गुरुवार को एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने भाजपा ऑफिस के सामने प्रदर्शन के दौरान कहा कि जो भी भाजपा नेता दयाशंकर की जुबान काटकर लाएगा, उसे 50 लाख रुपए दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश भाजपा के नेता दयाशंकर ने मायावती को अपशब्द कहे थे। जिसका पूरे देश में विरोध हो रहा है।
गुरुवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-33 स्थित भाजपा के ऑफिस के सामने बसपा ने प्रदर्शन किया और पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका। साथ ही बसपा के नेता उन्हें गिरफ्तार करने की मांग भी कर रहे हैं। उधर, बुधवार देर रात बीजेपी नेता दयाशंकर के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई है।
पुलिस ने बीजेपी नेता दयाशंकर के घर के ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित आवास की सिक्युरिटी बढ़ा दी है।वहां दो पुलिसवालों को तैनात कर दिया है। साथ ही बीजेपी ऑफिस पर भी एक्स्ट्रा पुलिस लगाई गई है।
बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह ने मायावती पर अपशब्द मामले में सफाई दी। उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा था। मैंने तो केवल ये कहा था कि आर.के. चौधरी, स्वामी प्रसाद मौर्या और जुगल किशोर का ये आरोप है कि बहन जी पैसा लेकर टिकट बेचती हैं। मैंने कहा चरित्र का संकट है अगर मेरी बात से कोई आहत है तो मैं इसके लिए खेद प्रकट करता हूं।
यूपी भाजपा उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में कहा था कि मायावतीजी तो वेश्या से भी बदतर चरित्र की हो गई हैं। मायावती कांशीराम का सपना चूर-चूर कर रही हैं। एक करोड़ रुपए में टिकट बेचती हैं। घंटेभर बाद कोई दो करोड़ दे तो टिकट उसे दे देती हैं। शाम तक किसी ने तीन करोड़ दे दिए तो टिकट उसे मिल जाएगी।
ये भी पढें क्या क्या बोल रहे बसपा नेता
यह कैसा महिला प्रेम! भाजपा नेता की बहू-बेटियों के खिलाफ की टिप्पणियां