पटना। बिहार एसएससी पेपर लीक कांड में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। सचिव परमेश्वर राम की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को बीएसएससी के पूर्व सदस्य रामशीष सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
एसआईटी सूत्रों के अनुसार पूर्व सदस्य के साथ एक सेंटर सुपरिटेडेंट और चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। जानकरी के मुताबिक सेंटर सुपरिटेडेंट का कोचिंग चलता है। आईजी एनएच खान ने बताया कि पेपर लीक मामले में एसआईटी की टीम बिहार के बाहर भी छानबीन करेगी।
बिहार एएसएसी पेपर लीक मामले में सचिव परमेश्वर राम की गिरफ्तारी के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। उधर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीएसएससी पेपर लीक मामले में रिमांड पर लिए आरोपियों ने कई अहम राज उगले हैं।
इससे पूर्व सचिव परमेश्वर राम की मुश्किलें और बढ़ गई है। एसआईटी की टीम को भी जांच में इस बात के संकेत मिले हैं कि परमेश्वर राम सहित चार मंत्री और कुछ पुलिस पदाधिकारी के साथ मिलकर ये काम किया करता था। एसआईटी की जांच में इसके ठोस सबूत मिले हैं।
एसआईटी की टीम इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारियों को भी दे दी है। आदेश मिलते ही इनकी गिरफ्तारी हो सकती है। जांच में लगे एक अधिकारियों का कहना है कि परमेश्वर राम का मोबाइल की फिलहाल जांच चल रही है। जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, पेपर लीक मामले में कई और नाम जुड़ते जाएंगे।
परमेश्वर राम बीएसएससी के सचिव पद को संभालने के बाद दिल्ली, पटना और मुम्बई में कई फ्लैट खरीदें हैं। इसके साथ ही परमेश्वर राम के रिश्तेदारों के एकाउंट से भी बड़े रकम की जानकारी मिली हैं। फिलहाल ईओडी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।