Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बड़गाम में बर्फीला तूफान, चार लोग हुए जिन्दा दफ़न – Sabguru News
Home India City News बड़गाम में बर्फीला तूफान, चार लोग हुए जिन्दा दफ़न

बड़गाम में बर्फीला तूफान, चार लोग हुए जिन्दा दफ़न

0
बड़गाम में बर्फीला तूफान, चार लोग हुए जिन्दा दफ़न
Budgam ice storm : four member of a family buried alive
Budgam ice storm : four member of a family buried alive
Budgam ice storm : four member of a family buried alive

जम्मू। उत्तरी कश्मीर के बडगाम में बुधवार को आए बर्फीले तूफान में चार लोगों की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार नियंत्रण रेखा के पास बडगाम के गुरेज़ इलाके के एक गांव में आए बर्फीले तूफान ने एक रिहायशी मकान को अपनी चपेट में ले लिया जिस कारण एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।

मरने वालों की पहचान हबीबउ (50) पिता बहादुर लोन, पत्नी अज़ीज़ी (48), बेटी गुलशान बानों (19), बेटा इरफान (17) के रूप में हुई है। इसी बीच परिवार का एक सदस्य रियाज़ (18) वहां से जिंदा बच निकला है।

पुलिस ने हिमपात से शवों को निकाल आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। गुरेज़ में पिछले एक हफ्ते से भारी हिमपात हो रहा था तथा पिछले 48 घंटों में वहां 6 फुट तक बर्फबारी हुई है।