Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
विस चुनाव से पूर्व बजट पेश करने को चुनौती देने वाली याचिका खारिज – Sabguru News
Home Delhi विस चुनाव से पूर्व बजट पेश करने को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

विस चुनाव से पूर्व बजट पेश करने को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

0
विस चुनाव से पूर्व बजट पेश करने को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
budget 2017 to be presented on february 1, supreme court dismisses plea on postponing it
budget 2017 to be presented on february 1, supreme court dismisses plea on postponing it
budget 2017 to be presented on february 1, supreme court dismisses plea on postponing it

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव से पहले बजट पेश करने से रोके जाने के लिए दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता और वकील मनोहर लाल शर्मा से पूछा था कि किस कानून के तहत बजट रोका जा सकता है।

चीफ जस्टिस जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ता मनोहरलाल शर्मा से पूछा था कि बताइए कि इस मामले में किस कानून का उल्लंघन हुआ है। आप इस बारे में तैयारी कर के आएं और कोर्ट को बताएं।

याचिका में कहा गया था कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है।

इस वजह से इस समय बजट पेश करना आचार-संहिता का उल्लंघन होगा। इसे मार्च के बाद पेश किया जाना चाहिए क्योंकि इस बीच पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की जा चुकी है।