सूरत। बड़ी मछली हमेशा छोटी मछली को खा जाती है। सूरत हवाई अड्डे पर विमान से भैंस टकराने के मामले में कुछ ऐसा ही हुआ है। हाई प्रोफाइल हो चुके इस मामले में विमानन निदेशालय ने हवाई अड्डा निदेशक एस.डी. शर्मा का तबादला असम के लीलाबारी कर दिया। भावनगर से प्रमोद ठाकरे को सूरत भेजा गया है।
हादसे के बाद पूरे विमानन मंत्रालय का सूरत पर फोकस तो हुआ ही, अब तक फाइलों में धूल फांक रहे प्रस्तावों पर भी अमल शुरू हो गया। इस बीच मामले को हल्का करने के लिए एअरपोर्ट निदेशक एस.डी. शर्मा को यहां से हटाकर असम भेज दिया गया। इसके अलावा हवाई अड्डे से एक अन्य अधिकारी के तबादले की भी चर्चा रही, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। भैंस प्रकरण के बाद यह जरूर हुआ कि बरसों से लंबित मामलों पर मिनटों में निर्णय हुए और सैकंडों में उन पर काम भी शुरू हो गया।
जिस रास्ते से भैंस रन-वे तक पहुंची थी, उसकी जगह दीवार बनाने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए विमानन निदेशालय ने २८ करोड़ रुपए की राशि भी मंजूर कर दी है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जिस तरह से विमानन मंत्रालय सूरत हवाई अड्डे को लेकर सक्रिय हुआ है, इसे अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिलने का सपना भी आने वाले दिनों में साकार हो सकता है।
बैठक में भी हुई चर्चा
जिला संकलन समिति की बुधवार को हुई बैठक में भी विमान से भैंस टकराने के मामले पर चर्चा की गई। चौयार्सी से विधायक राजेंद्र पटेल ने यह मामला उठाते हुए कहा कि एअरपोर्ट अधिकारियों के साथ भी इस मामले पर चर्चा हुई थी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।