Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
छात्रा से चलती कार में गैंगरेप : ब्वॉयफ्रेंड सहित तीन अरेस्ट – Sabguru News
Home UP Bulandshahr छात्रा से चलती कार में गैंगरेप : ब्वॉयफ्रेंड सहित तीन अरेस्ट

छात्रा से चलती कार में गैंगरेप : ब्वॉयफ्रेंड सहित तीन अरेस्ट

0
छात्रा से चलती कार में गैंगरेप : ब्वॉयफ्रेंड सहित तीन अरेस्ट
Bulandshahr gangrap of school girl in car moving car revealed 3 arrested with boyfriend
Bulandshahr gangrap of school girl in car moving car revealed 3 arrested with boyfriend
Bulandshahr gangrap of school girl in car moving car revealed 3 arrested with boyfriend

बुलन्दशहर। छात्रा को अगवा करके चलती कार में हुए गैंगरेप कांड का पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर खुलासा कर दिया है।

पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक पीड़िता का ब्वॉयफ्रेंड है। वारदात के पीछे लव, सेक्स और धोखे की कहानी सामने आई है।

जानकारी के अनुसार घर से स्कूल के लिए निकली 10वीं की छात्रा को पीछे की तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार सवार तीन युवकों ने अगवा कर लिया।

कार सवार तीनों युवक उसे घंटों घुमाते रहे और इसी बीच उसे पानी से नशे की गोलियां खिला दी गई। पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपियों ने उनकी बेटी को नशे की गोलियां खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया।

पीड़िता के पिता ने बताया कि कार सवार तीनों आरोपी वारदात के बाद सिटी के स्याना अड्डे पर छात्रा को कार से फेंककर भाग गए।

वारदात के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की है। पुलिस की पड़ताल और आरोपियों के बयान बताते हैं कि तीन में से एक आरोपी नितिन पीड़िता का ब्वॉयफ्रेंड था और दोनों एक-दूसरे को 8 महीनो से जानते थे।

आरोपी नितिन ने बताया कि पीड़ित छात्रा और उसने घुमने का प्लान बनाया था। नितिन ने साथ अपने दोनो दोस्तों को भी ले लिया।

एसएसपी अनीस अहमद अंसारी ने बताया कि नितिन और पीड़िता के बीच बातचीत के पुलिस को कॉल डिटेल में प्रमाण मिले हैं। पीड़िता एक और आरोपी से फोन पर बात करती थी। यानी तीन में से दो आरोपियों से वह पूर्व परिचित थी।

वारदात के दिन सुबह और एक दिन पहले शाम को पीड़िता की दोनों आरोपियों से फोन पर बात हुई थी। इसके बाद वह उनके साथ निकली और तीनों ने उसे नशीली दवा पिला कर रेप किया।

पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर 363, 328 आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

पीड़िता के मेडिकल और बयानों के आधार पर 376-डी व 5/6 पास्को एक्ट की धाराओं में वृद्धि कर दी गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जिला जेल भेजा है।