बुलन्दशहर। बुलन्दशहर गैंगरेप मामले में पीड़िता मां-बेटी के बयान दर्ज होने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश होने के बाद लौटते हुए चालक द्वारा फोटो लेने पर मेरठ जोन की पुलिस उप महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर कार्रवाई हुई है। जिस मोबाइल से फोटो ली गई थी उसे भी जब्त कर लिया गया है।
बता दें कि दो दिन पूर्व में नोएडा से बुलन्दशहर आई गैंगरेप पीड़िता मां-बेटी का बयान दर्ज हुआ तो पूरे सुरक्षा व्यवस्था के साथ उन्हें वापस नोएडा ले जाया गया। इस दौरान बाहर का एक व्यक्ति भी फटक न सका लेकिन वाहन चला रहे चालक ने ही गलती कर दी और पीड़िता की फोटो खींच ली।
इसकी जानकारी एक व्यक्ति ने नाम न बताने के एवज में पुलिस उप-महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह को दी। इसके बाद लक्ष्मी सिंह ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश देते हुए मोबाइल से फोटो खींचने वाले वाहन चालक से मोबाइल जब्त करवाया और विभागीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने आला अधिकारियों को वाहन चालक के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।