लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुलन्दशहर में हाई-वे पर हुई दुष्कर्म और लूटपाट की घटना को अत्यन्त गम्भीरता से लेते और कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है।
एसएसपी वैभव कृष्ण को निलम्बित करने के बाद उन्होंने एसपी सिटी राम मोहन सिंह को भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सीओ सिटी हिमांशु गौरव भी निलम्बित किए जा चुके हैं।
स्थानीय पुलिस प्रशासन ने इस मामले से सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात इंस्पेक्टर राम सेन सिंह, चैकी प्रभारी हाई-वे सब-इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, हाई-वे पेट्रोलिंग इंचार्ज रुस्तम तथा बीट कांस्टेबल अनुराग यादव को पूर्व में ही निलम्बित कर चुका है।
मुख्यमंत्री ने बुलन्दशहर के हाई-वे पर हुई इस घटना को दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सभी हाई-वे (राज मार्ग) की पेट्रोलिंग को चुस्त-दुरुस्त और सुदृढ़ किए जाने के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह तथा डीजीपी को निर्देशित किया है कि वे पेट्रोलिंग को सुदृढ़ बनाये जाने के सम्बन्ध में कार्य योजना बनाकर शीघ्र प्रस्तुत करें।
गौरतलब है कि बुलंदशहर में एनएच-91 के करीब एक मां और उसकी नाबालिग बेटी के साथ शुक्रवार देर रात गैंगरेप की वारदात हुई। महिला का परिवार नोएडा से शाहजहांपुर जा रहा था।
रास्ते में डकैतों ने उनकी कार रोककर परिवार के लोगों को बंधक बना लिया। इसके बाद हथियारों के बल पर लूट और गैंगरेप को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में अब तक 15 लोगों को हिरासत में लिया है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पाण्डा और पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद रविवार को दिन में ही घटना स्थल पर पहुंच गए। घटनास्थल का दौरा करने के बाद डीजीपी ने बताया कि पीड़ितों ने तीन आरोपियों को पहचाना है। इनमें बब्लू, नरेश, रईस शामिल हैं।