लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर शहर से होकर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर मां-बेटी से गैंगरेप मामले में डीजीपी जावीद अहमद ने सख्त रवैया अपनाते हुए जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है।
वहीं रविवार को एडीजी कानून-व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी मामले की जांच कर रही टीम से मिलने बुलंदशहर पहुंच गए।
बुलंदशहर में दिल्ली-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंधक बनाकर मां-बेटी से गैंगरेप और लूटपाट करने के आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और जनपद पुलिस व एसटीएफ मामले की जांच में जुटी हुई है।
इस मामले में कोतवाली देहात के थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं रविवार को सुबह ही एडीजी कानून व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी भी बुलंदशहर के लिए रवाना हो गए।
पुलिस मुख्यालय के अनुसार नोएडा से शाहजहांपुर के लिए कार से जा रहे एक परिवार को कोतवाली देहात इलाके के पास दोस्तपुर गांव में 10-12 बदमाशों ने बंधक बना लिया और उनके साथ लूट की और महिलाओं के साथ गैंगरेप कर फरार हो गए।
कार में तीन महिलाएं और तीन पुरूष मौजूद थे। बदमाशों से किसी तरह जान बचाने के बाद पीड़ित परिवार ने कोतवाली देहात पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
घटना की सूचना पर मेरठ के डीआईजी व एसएसपी घटनास्थल पर पहुंच गए और तत्काल प्रभाव से इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं पीड़ित महिलाओं का मेडिकल कराते हुए मामला पंजीकृत करवाया।