Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अवैध संबंधों में हुई थी यूपी पुलिस के ट्रेनी सिपाही की हत्या – Sabguru News
Home Breaking अवैध संबंधों में हुई थी यूपी पुलिस के ट्रेनी सिपाही की हत्या

अवैध संबंधों में हुई थी यूपी पुलिस के ट्रेनी सिपाही की हत्या

0
अवैध संबंधों में हुई थी यूपी पुलिस के ट्रेनी सिपाही की हत्या
bulandshahr : trainee police constable hacked to death over Illicit relations
bulandshahr : trainee police constable hacked to death over Illicit relations
bulandshahr : trainee police constable hacked to death over Illicit relations

बुलंदशहर। सात दिन पहले हुई यूपी पुलिस के ट्रेनी सिपाही की हत्या के रहस्य का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। सिपाही की हत्या के पीछे क्रिकेट मैच के विवाद की वजह फर्जी निकली है। ट्रेनी सिपाही की हत्या अवैध संबंधो के लिए की गयी थी। हत्या में ट्रेनी सिपाही की प्रेमिका, उसका भाई और प्रेमी शामिल है।

कोतवाली देहात के छोटी सराय गांव में 26 जून की शाम को यूपी पुलिस के ट्रेनी सिपाही शिवकुमार को चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस लाइन में ट्रेनिंग कर रहा शिवकुमार उस वक्त हमलावरों का निशाना बना जब वह ट्रेनिंग करके शाम को अपने घर लौटा। ट्रेनी सिपाही की हत्या की खबर मिलने के बाद एसएसपी और एसपी सिटी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया था।

शिवकुमार के घरवालों ने गांव के 7 लोगों को आरोपी बनाकर थाने में केस दर्ज करा दिया। आरोप था कि मृतक के छोटे भाई से हुए क्रिकेट मैच के विवाद का बदला लेने के लिए दबंगो ने शिवकुमार को मार डाला।

एसएसपी वैभव कृष्णा ने बताया कि पुलिस की तफ्तीश इस मर्डर मिस्ट्री को एक नई दिशा की ओर ले गई। शिवकुमार की हत्या की मास्टर माइंड कोई और नहीं उसी की प्रेमिका मीनू थी। पुलिस के मुताबिक करीब 3 साल से मीनू और शिवकुमार के बीच प्रेम सम्बन्ध थे।

शिवकुमार मीनू को दिलोजान से चाहता था और उससे शादी भी करना चाहता था। कुछ महीनों पहले शिवकुमार का यूपी पुलिस में सिपाही की नौकरी मिल गई, तो उसने मीनू को शादी के लिए राजी करना शुरू कर दिया। मीनू ने शिवकुमार को अंधेरे में रखा। वह उससे शादी करने को राजी नहीं थी। मीनू अपने भाई के दोस्त दीपक को चाहने लगी थी। लेकिन ये बात उसने शिवकुमार को नहीं बताई।

मीनू ने खुद का बचाव करते हुए अपने भाई राहुल और अपने दूसरे प्रेमी दीपक को बताया कि शिवकुमार ने उसकी ब्लू फिल्म बना रखी है और उसे ब्लैकमेल कर रहा है। राहुल और दीपक इस बात पर शिव कुमार के कत्ल के लिए राजी हो गए।

उन्होंने शिवकुमार को मारने की साजिश रची और 26 जून को मीनू ने उसे मिलने के लिए फोन करके बुला लिया। मीनू की मौजूदगी में राहुल और दीपक ने शिवकुमार की हत्या कर दी।

एसएसपी ने बताया कि शिवकुमार के फोन नम्बर को सर्विलांस पर लगवाने के बाद पता चला कि शिवकुमार की हत्या से पहले मीनू की शिवकुमार और दीपक से फोन पर 23 बार बात हुई थी। एसएसपी ने बताया कि जब पूछताछ करने के लिए पुलिस ने दीपक और मीनू के घर गई तो तीनों अपने घर से फरार थे। सर्विलांस पर मीनू और दीपक का मोबाइल फोन लगे होने की वजह से तीन की लोकेश की जानकारी मिली तो पुलिस ने तीन आरोपियों को चैला चैकी क्षेत्र के गांव नैथला हसनपुर से अरेस्ट किया।

वीडियो दिखाकर कर रहा था ब्लैकमेल

मीनू ने पुलिस को बताया कि आरोपी ट्रेनी सिपाही शिवकुमार ने पहले उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसकी अश्लील वीडियो क्लीप बना ली। सिपाही उस वीडियो क्लीप को नेट पर डालने की धमकी देकर उसके साथ कई बार अवैध संबंध बना चुका था। मीनू का आरोप है कि शिवकुमार उसे वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करता था।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस की जांच में सामने आया कि शिवकुमार का गांव की लड़की से अवैध संबंध थे। मीनू के गांव के ही दूसरे लड़के के साथ भी संबंध थे। साथ ही ये बात भी सामने आई थी कि शिवकुमार ने लड़की के अपत्तिजक फोटो और वीडियो बनाई हुई थी।

इसी बात को लेकर मृतक लड़की को ब्लैकमेल करता था लड़की ने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर शिवकुमार की हत्या की साजिश रच डाली। पुलिस ने आलाकत्ल समेत मीनू और उसके भाई राहुल और प्रेमी विकास को अरेस्ट करके जेल भेजा है।