मुंबई। बुलढाणा जिले के खामगांव में स्थित एक आश्रमशाला के स्कूल में कई नाबालिग छात्राओं के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आने के बाद महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक सतीश माथुर ने मामले की जांच एसआईटी को सौंपी है।
इस मामले में मुख्याध्यापक सहित कुल 11 तथाकथित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बलात्कार की इस घटना से खामगांव में तनाव फैला हुआ है।
गौरतलब है कि बुलढाणा जिले के खामगांव में स्थित एक आश्रमशाला के स्कूल की अनेक नाबालिग छात्राओं से हुए बलात्कार की घटना को राज्य के पुलिस महानिदेशक सतीश माथुर ने गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच की जिम्मेदारी एसआईटी को सौंपी है तो पुलिस ने इस मामले में मुख्याध्यापक सहित 11 तथाकथित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि छात्राओं ने कर्मचारियों व शिक्षकों पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। छात्राओं के अनुसार इस तरह की घृणित घटना दिवाली की छुट्टी के पहले हुई थी और उन्होंने इस घटना की जानकारी अपने अभिभावकों को दी थी पर स्थानीय पुलिस ने मामले को दर्ज करने का काम गुरुवार से शुरु किया।
स्कूल की छात्राओं से बलात्कार का मामला सामने आने के बाद राकांपा प्रदेश प्रवक्ता नवाब मलिक ने इस मामले में आदिवासी विकास मंत्री व महिला बालकल्याण मंत्री से तत्काल इस्तीफा मांगा था।
https://www.sabguru.com/maharashtra-ashram-shala-girls-raped-staff-khamgaon-buldhana-district/
https://www.sabguru.com/minor-schoolgirl-gangraped-four-youth-gumla/
https://www.sabguru.com/assam-class-5th-girl-raped-school-teacher-dhubri/
https://www.sabguru.com/minor-girl-gangraped-two-youths-nandivili-village-kalyan/