सबगुरु न्यूज। बुलेट ट्रेन इन दिनों बुलेट ट्रेन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास सफल होते नजर आ रहे हैं। मोदी ने जापान में जाकर भारत में बुलेट ट्रेन आने का दावा अब साबित कर दिया है। जापान के प्रधानमंत्री के साथ उन्होंने बुलेट ट्रेन का प्रोजेक्ट शुरुआत कर दी है और उम्मीद जताई है 2022 के पहले पहले बुलेट ट्रेन भारत में शुरू हो जाएगी।
सबसे पहले कहां शुरू होगी बुलेट ट्रेन
भारत में गुजरात के अहमदाबाद से मुंबई के बीच सबसे पहले बुलेट ट्रेन चलेगी। अहमदाबाद में आधारशिला रखने के साथ ही बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट शुरु हो गया है। देश के बाकी शहरों में बुलेट ट्रेन की सुविधा कब शुरू होगी यह अभी तय नहीं है।
क्या सफल रहेगी बुलेट ट्रेन
बुलेट ट्रेन के सफलता का प्रमाण तो बुलेट ट्रेन के शुरू होने के बाद ही पता लगेगा। हां, यह जरूर तय है कि बुलेट ट्रेन से भारत की जनता को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा। भारत संसाधन के लिहाज से आगे बढ़ेगा। बुलेट ट्रेन भी सफल रहेगी।
कितना किराया होगा बुलेट ट्रेन का
बुलेट ट्रेन का किराया अभी तय नहीं किया गया है। बाकी जानकारी भी बुलेट ट्रेन शुरू होने के बाद सामने आएगी। हां जनता की मांग है कि बुलेट ट्रेन का किराया इस प्रकार से बनाया जाए आमजन भी उसमें सफर कर सके।
https://www.sabguru.com/13-specialty-of-ahmedabad-mumbai-bullet-train/
https://www.sabguru.com/pm-modi-on-cost-of-bullet-train-project-in-a-way-it-is-free/
https://www.sabguru.com/bullet-train-project-launched-narendra-modi-shinzo-abe-lay-foundation-stone-in-ahmedabad/