Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पिता के शव के साथ पुत्री ने गुजारे पांच दिन – Sabguru News
Home Breaking पिता के शव के साथ पुत्री ने गुजारे पांच दिन

पिता के शव के साथ पुत्री ने गुजारे पांच दिन

0
पिता के शव के साथ पुत्री ने गुजारे पांच दिन
burdwan : daughter found still feeding father's body five days after his death
kolkata news
burdwan : daughter found still feeding father’s body five days after his death

बर्दमान। बर्दमान के मुक्तारपार में रॉबसन स्ट्रीट घटना की पुनरावृति हुई। यहां भी एक बेटी ने अपने पिता के शव के साथ पांच दिन गुजारे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि उसके पिता के शव से दुर्गंध निकलने के बाद लोगों ने देखा कि उसके पिता की मृत्यु हो गई है लेकिन उसकी बेटी ने 5 दिनों से शव को कमरे में ही रखा है। इसके बाद लोगों ने इस घटना की खबर पुलिक को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया। पुलिस में बताया कि उसकी बेटी पानमनि मानसिक रूप से बीमार है। पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि मां के मरने के बाद उसका भी शव इसने शव में बंद करके रखा था।