नई दिल्ली। अमरीका की फास्ट फूट चेन बर्गर किंग ने शनिवार को कहा है कि वह भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी। भारत में वह अपना पहला आउटलेट रविवार को दक्षिण दिल्ली स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक में खोलेगी।…
कंपनी के मुताबिक, आगामी तीन महीनों में कंपनी भारत में 10-12 आउटलेट खोलेगी। कंपनी ने हाल में ई-कॉमर्स कंपनी ईबे के साथ साझेदारी की है। यह ग्राहकों को सुपर साइज व्हूपर बर्गर उपलब्ध कराएगी।
अमरीका के मियामी की कंपनी बर्गर किंग अपने पांच इंच व्यास के मशहूर व्हूपर बर्गर के लिए जानी जाती है, जिसे 1957 में बनाया गया था।
बर्गर किंग इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी उमा तलरेजा ने हाल में कहा था कि बर्गर किंग में हम अपने मेहमानों के दिल के नजदीक जाना चाहते हैं।