Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अमरीका : आग में 35 अपार्टमेंट्स जलकर खाक – Sabguru News
Home World Europe/America अमरीका : आग में 35 अपार्टमेंट्स जलकर खाक

अमरीका : आग में 35 अपार्टमेंट्स जलकर खाक

0
अमरीका : आग में 35 अपार्टमेंट्स जलकर खाक
Burned 35 apartments in fire in houston
Burned 35 apartments in fire in houston
Burned 35 apartments in fire in houston

वाशिंगटन। अमरीका के ह्यूस्टन में आग में लगभग 35 अपार्टमेंट जलकर खाक हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह आग मंगलवार को साउथ ह्यूस्टन में लगी।

हालांकि, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है लेकिन फिर भी इस मशक्कत में छह घंटे से अधिक का समय लगा। अधिकतर लोगों को घर छोड़कर भागना पड़ा।

रेड क्रॉस सोसाइटी के मुताबिक, आग की वजह से 50 लोगों को घर छोड़कर भागना पड़ा। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।