जालोर। आहोर के पास स्थित गोदन से कुछ दूरी पर मंगलवार रात को आहोर से अहमदाबाद जा रही निजी बस तथा ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। इसमें ट्रैक्टर पर सवार दोनों जनों की मौत हो गई, वहीं बस में सवार तीस लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस अहमदाबाद की ओर जा रही थी। इस हादसे में ट्रैक्टर के चालक बादनवाड़ी निवासी कुयाराम पुत्र गीगाराम मीणा व उसके साथ बैठे हरजी निवासी थानाराम पुत्र चतराराम मीणा की मौत हो गई।
निजी बस में सवार तीस लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की स्थिति गंभीर है। टक्कर के दौरान पास से निकल रही कार भी इन दोनों वाहनों की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और एंम्बुलेंस मौके पर पहुंची।
पुलिस अधिकारियों ने मृतकों का शव मोर्चरी में रखवाया और घायलों को जालोर जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। हादसे से दोनों ओर करीब तीन किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। पुलिस इस जाम को खुलवाने में लगी है।