एटा। उत्तर प्रदेश के एटा में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 बच्चों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा बच्चे घायल हैं। घायल बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
हादसा अलीगंज थाना क्षेत्र के असदपुर गांव के समीप हुआ जब जे.एस. पब्लिक स्कूल के बस की आमने-सामने ट्रक से टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे की वजह घने कोहरे को बताया गया है।
अलीगढ़ के एसडीएम मोहन सिंह के अनुसार, हादसा कोहरे की वजह से हुआ है। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत सिंह ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
उनका कहना है कि अगर स्कूल आदेश के बावजूद खुला था तो इसकी भी जांच होगी। इस बीच मृतक बच्चों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर डीएम शंभुनाथ, एसएसपी और अन्य आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
खबर है कि प्रशासन ने स्कूल बंद करने के आदेश दिए थे, इसके बावजूद स्कूल खुला था और यह दुर्घटना हो गई।