काबुल। अफगानिस्तान में काबुल-कंधार हाइवे पर रविवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई।
यह हादसा उस समय हुआ जब जाबुल प्रान्त में कंधार से काबुल जा रही एक यात्री बस और तेल टैंकर आपस में भिड़ गए। इस हादसे में कम से कम 20 लोगों के झुलसने की भी सूचना है। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी हैं।
जाबुल के गवर्नर के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में बताया गया कि बस कंधार से काबुल जा रही थी तभी ये हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि टक्कर की वजह से आग लग गई और महिलाओं तथा बच्चों सहित कई लोग जिन्दा जल गए और उनकी पहचान नहीं पा रही है।
घायलों को जाबुल की राजधानी कलात और पडोसी प्रान्त कंधार ले जाया गया है। कुछ लोगों की हालत गंभीर है।
उल्लेखनीय है कि काबुल-कंधार राजमार्ग आतंकवाद प्रभावित इलाके से गुजरता है और कई चालक लापरवाही और बहुत तेज गति से वाहन चलाते हैं ताकि विद्रोही गतिविधियों में फंसने की बजाय सुरक्षित बच निकलें।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक अफगानिस्तान के इस इलाके में रोड बेहद खराब हैं। यहां ज्यादातर लोग ट्रैफिक रूल्स का भी अनुसरण नहीं करते।