रियो डि जिनेरो। ब्राजील के दक्षिणी क्षेत्र में एक बस के गहरे खड्ड में गिर जाने से करीब 42 यात्रियों की मौत हो गयी। बचावकर्मियों ने काफी मुश्किलों के बाद 12 लोगों को बाहर निकाला है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
स्थानीय सरकार के प्रवक्ता क्लाडियो थामस ने बताया कि बचाव कार्य जारी रहने के दौरान और शवों के मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ गयी है।
उन्होंने बताया कि बचावकर्मी अभी भी जिंदा बचे लोगों की तलाश में जुटे हैं लेकिन सांता कैटरीना राज्य में हादसा स्थल पर पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस बीच, बचाए गए तीन घायल बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। थामस ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी है। प्रवक्ता ने बताया कि टूर बस में 50 यात्री सवार थे और यह रात के समय जंगल से गुजरते 1300 फुट की ऊंचाई से नीचे गिर गयी।
समझा जाता है कि हाईवे पर एक मोड़ पर चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया। हादसे के सही कारणों का अभी पता लगाया जा रहा है।