पटना/सीतामढ़ी/किशनगंज। किशनगंज के पश्चिमपाली निवासी हार्डवेयर व्यवसायी राम सोगारत राय के 16 वर्षीय बेटा सिद्धांत राय का अपहरण कर लिया गया। इसके अलावा सीतामढ़ी में एक निर्माण कंपनी के परियोजना प्रबंधक से 20 लाख की रंगदारी मांगने का भी मामला प्रकाश् में आया है।
सूूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमपाली निवासी हार्डवेयर व्यवसायी राम सोगारत राय के 16 वर्षीय बेटा सिद्धांत राय का अपहरण कर लिया गया। उनसे 20 लाख रूपये की फिरौती मांगी गई है। पुलिस ने शक के आधार पर अपहृत के दो दोस्तों को पकड़ा है। छापेमारी जारी है।
अपहृत छात्र इंटरमीडिएट का है। बुधवार की शाम से वह लापता था, गुरुवार सुबह फिरौती के लिए फोन आने के बाद घरवालों को अपहरण की जानकारी मिली।वहीं सीतामढ़ी की बात करें तो यहां निर्माण कंपनी के परियोजना प्रबंधक से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने की घटना सामने आई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक संतोष झा गिरोह का सदस्य बताते हुए एक अपराधी ने निजी निर्माण कंपनी के परियोजना प्रबंधक से 28 दिसम्बर को 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी। संबंधित सड़क निर्माण कंपनी के प्रबंधक विनय कुमार कुशवाहा ने इस मामले में सीतामढ़ी जिले बैरगनिया थाने में आज प्राथमिकी दर्ज करायी। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।
इंजीनियर हत्याकांड में जदयू कार्यकर्ता पर आरोप
जनअधिकार पार्टी के संयोजक और सांसद पप्पू यादव ने बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर नीतीश सरकार को घेरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि दरभंगा के इंजीनियर हत्याकांड में जिस संतोष झा गैंग के शामिल होने की बात सामने आ रही है उसके जदयू के वरिष्ठ नेता से संबंध हैं।
दरभंगा में रंगदारी के लिए हुई दो इंजीनियर की हत्या के मामले में सीधे तार जदयू से जुड़ते नजर आ रहे हैं। अभी तक एसटीएफ की कार्रवाई में पता चला है कि इस पूरे हत्याकांड के पीछे जिस गैंग का नाम उजागर हुआ था वह था संतोष झा गैंग। इसी संतोष झा की बहन और प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी को जदयू का नेता बताया जा रहा है। पुलिस मुन्नी से लगातार पूछताछ कर रही है। इसके अलावा उनके देवर पिंटू को भी पुलिस ने मुखबिरी के लिए गिरफ्तार किया है।