आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE
शुद्ध देशी घी की खुशबू और इलायची की महक नान खटाई के स्वाद को और भी बढ़ा देती है। इसे आसानी से घर पर तैयार किया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं नान खटाई बनाने की विधि….
गर्मियों मे बच्चो के लिए बनाए स्टॉबेरी आइसक्रीम
सामग्री :-
मैदा – 1 कप
बेसन – 1 बड़ा चम्मच
सूजी – 1 बड़ा चम्मच
घी – 1 कप बारीक
पीसी शक्कर – 1 कप से थोड़ा कम
बेकिंग सोडा – 1 चुटकी
हरी इलायची – 4
पिस्ता – 1 बड़ा चम्मच
विधि :-
मैदा, बेसन, सूजी और बेकिंग सोड़े को अच्छे से एक साथ मिलाकर छान लें, इसमें थोड़ी सी पिसी इलायची भी मिलाएं।
अब इस छने हुए मिश्रण को शक्कर और घी के मिश्रण में मिलाएं।(VIDEO: कपिल शर्मा में इसने की लोट पॉट कर देने वाली कॉमेडी) हल्के हाथ से मिलाते हुए आटा गूथें। अब इस गुथे आटे को 30 बराबर हिस्से में बाटें, लोई को चिकना करें।
अब हर लोई को हल्के से दबाकर बीच में अंगूठे से हल्का सा गड्ढा करें।(VIDEO: अक्षय कुमार और सोनाक्षी पहुंचे अजमेर शरीफ) इसके बाद नान खटाई को एक बेकिंग ट्रे में लगाएं। ध्यान रखें कि दो नान खटाई के बीच में थोड़ा स्थान होना चाहिए।
नान खटाई के बीच में किए गए गड्ढे के ऊपर ज़रा सा पिसा पिस्ता बुरकें।
ओवेन को 350° सें पर गरम करें और इन्हें ओवेन में रखें मज़ेदार खबरों के लिए यहां क्लिक करें और इसे लगभग 18-20 मिनट के लिए बेक करें, ठंडा होने के बाद सर्व करें।
ऐसे बनाएं बैंगन की स्वादिष्ट चटनी, चटकारे लेकर खाएं
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE