Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
PharmEasy app से घर बैठे 24 घंटे में दवा मंगाएं - Sabguru News
Home Breaking PharmEasy app से घर बैठे 24 घंटे में दवा मंगाएं

PharmEasy app से घर बैठे 24 घंटे में दवा मंगाएं

0
PharmEasy app से घर बैठे 24 घंटे में दवा मंगाएं
buy medicine online With Prescription Via PharmEasy app at flat 20% off
buy medicine online With Prescription Via PharmEasy app at flat 20% off
buy medicine online With Prescription Via PharmEasy app at flat 20% off

नई दिल्ली। देश के खुदरा बाजार में ऑनलाइन कारोबार का दायरा बढ़ता ही जा रहा है और अब ग्राहक दवाएं भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन दवा बिक्री करने वाली कंपनी ‘फार्मईजी’ से 20 फीसदी छूट के साथ घर बैठे 24 घंटे में दवा मंगा सकते हैं। देश की प्रमुख ऑनलाइन दवा बिक्री करने वाली ‘फार्मईजी’ स्थानीय दवा की दुकानों के साथ नेटवर्क स्थापित कर ग्राहकों को दवाएं मुहैया कराता है।

डॉ. धवल शाह और धर्मिल सेठ द्वारा 2015 में स्थापित फार्मईजी के जरिए ग्राहक घर बैठे दवाएं मंगा सकते हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि हम अपने ग्राहकों को दवा की हर खरीद पर 20 फीसदी की और चिकित्सीय जांच पर 75 फीसदी की छूट देते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को दवा लेने के लिए रिमाइंडर की भी सुविधा देते हैं, निशुल्क परामर्श की सुविधा प्रदान करते हैं और हमारा दावा है कि ऑर्डर करने के 24 घंटे के अंदर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के दवा तक पहुंचाई जाएगी।

कंपनी ने कहा कि हाल में हुए एक सर्वेक्षण के अनुसार 36 फीसदी ग्राहकों को दवा की दुकानों से बिल नहीं मिलता, 32 फीसदी लोगों का मानना है कि उन्हें दवा की दुकान पर गैर-प्रशिक्षित लोग दवा देते हैं, 63 फीसदी लोगों का कहना है कि दवा की दुकान पर उन्हें दवा की खुराक के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाती और 48 फीसदी लोगों को सारी दवाएं लेने के लिए कई दुकानों के चक्कर लगाने पड़े।

फार्मइजी के एप के जरिए चार चरणों में दवा खरीदी जा सकती है। पहले फार्मईजी एप डाउनलोड करें, फिर अपना वैध परामर्श अपलोड करें, अपना पता और अन्य ब्यौरा डालें और बस दवा आप तक पहुंच जाएगी।

कंपनी का कहना है कि इस समय देशभर में दो लाख मरीजों को कंपनी अपनी सेवा मुहैया करा रही है। फार्मईजी अभी मुंबई, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, कोलकाता, पुणे, भुवनेश्वर, जयपुर और अहमदाबाद में अपनी सेवाएं दे रहा है।