भोपाल/गुना। सोने की कीमतों में आई गिरावट एक बार फिर त्योहारों में लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
राजधानी भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के अधिकांश सर्राफा बाजारों और दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जुटने लगी है। दीपावली नजदीक है ऐसे में लोगों ने गहनों के साथ-साथ अन्य सामान की खरीदारी शुरू कर दी है।
शुक्रवार को बाजार में भीड़ देखने को मिल रही है। हालांकि, फिलहाल लोग कुछ जरूरी सामान ही खरीद रहे हैं लेकिन धनतेरस और दीपावली के दिन प्राय: सभी कुछ न कुछ खरीदारी करते हैं।
इसीलिए हॉलमार्क निर्धारण ब्यूरों ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड ने लोगों से सोने-चांदी के सामान खरीदते वक्त सावधानी बरतने की अपील की है।
कीमतों में गिरावट में आप खरीदारी कर सकते हैं लेकिन इससे पहले यह जरूर परख लें कि सोना असली है या नकली। यहां हम आपको कुछ ऐसा बता रहे हैं। जिसकी मदद से आप सोने की शुद्धता आसानी से परख सकेंगे और धोखाधड़ी से बच सकेंगे।
शहर में एक माह करीब 50 लाख का कारोबार होता है। इस साल की दीपावली के लिए सराफा कारोबारियों ने रजवाड़ी, एलाइट, केरला नेकलेस पैटर्न, कोयंबटूर नेकलेस पैटर्न, कोलकाता पैटर्न, राजकोट और बॉम्बे पैटर्न के जेवरात मंगाए हैं। इनकी खासियत है कि ये वजन में हल्के हैं लोग अपने के अनुरूप इन्हें खरीद भी सकेंगे।
सराफा व्यापारियों के अनुसार दीपोत्सव और इसके बाद लग्नसरा के चलते बाजार अच्छा रहेगा। पर्याप्त बारिश होने व फसल अच्छी हुई है इससे बाजार जोर पकड़ेगा।