Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गर्भावस्था में ये आहार खाने से बच्चा तंदरुस्त और सुंदर होगा - Sabguru News
Home Latest news गर्भावस्था में ये आहार खाने से बच्चा तंदरुस्त और सुंदर होगा

गर्भावस्था में ये आहार खाने से बच्चा तंदरुस्त और सुंदर होगा

0
गर्भावस्था में ये आहार खाने से बच्चा तंदरुस्त और सुंदर होगा
pregnant women

pregnant women

गर्भावस्था के दौरान महिला के शरीर में कई प्रकार के बदलाव आते हैं जिनके कारण उन्हें अपना खास धयान रखना अत्यधिक ज़रूरी होता हैं फिर चाहे वो उनकी लाइफ स्टाइल हो या फिर उनका खान पान हो|

प्लास्टिक डिब्बों की पहले परखें गुणवत्ता​, फिर ही खरीदें

बच्चो का खान पान माता के पेट से ही शुरू होता हैं यदि महिलाओ को गर्भावस्था में ही अच्छे से अच्छे और पोष्टिक आहार प्रदान किया जाए तो उनके अंदर पलने वाला बच्चा मज़बूत होता हैं सबसे ज़्यादा ख्याल महिलाओ को गर्वभवस्था में खाने पीने का ही रखना चाहिए|

रोज़ गन्ने के जूस पीने से नहीं होगी शरीर में पानी…

हर माता पिता चाहते हैं के उनका बच्चा तंदरुस्त वा गोरा चिट्टा और सुंदर हो, जिसके लिए उन्हें गर्भावस्था से ही कुछ चीज़ों का और खासकर खाने पीने का धयान रखना चाहिए तभी आपका बच्चा गोरा तंदरुस्त वा सुंदर होगा|

मौसमी का सेवन
मौसमी का सेवन करने से माता और उनके गर्भाशय में पलने वाला बच्चा सूंदर होता हैं मौसमी में क्लेसियम भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं इसलये ये प्रेग्नेंट महिला के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं|

सनस्क्रीन के ज्यादा इस्तेमाल से आपके शरीर में विटामिन डी की…

नारियल का सेवन
नारियल के गोले को मिश्री के साथ मिला कर खाने पर डिलीवरी के समय महिलाओ को ज़्यादा पीड़ा का सामना नहीं करना पड़ता हैं इससे शिशु स्वस्थ पैदा होता हैं, इसलये गर्भावस्था के दौरान नारियल का सेवन अवश्य करना चाहिए

केसर वाले दूध का सेवन
केसर वाले दूध का सेवन करने से बच्चा गोरा होता हैं आ उसकी त्वचा चमकदार होती हैं, वैसे तो दूध नार्मल लोगो को भी पीने की सलाह दी जाती हैं  लेकिन इसे गर्भावस्था में ज़रूर लेना चाहिए|

अंडे का सेवन
अंडे का सेवन करने से गर्भवती महिला भी तंदरुस्त रहती हैं और उसका होने वाला बच्चा भी तंदरुस्त और सुंदर पैदा होता हैं इसमें पाया जाने वाल विटामिन बहुत फायदेमंद होता हैं रोज़ अंडे का सेवन करे अगर गर्मी का मौसम घी तो एक दिन छोड़कर अंडे का सेवन करे|

गुलमेहंदी की सुगंध बच्चों में याददाश्त बढ़ाने में कारगर

अन्य पदार्थ जो गर्भावस्था में लेने चाहिए:

खूब सारा पानी पीना चाहिए
जूस पीना चाहिए, अनार का जूस उत्तम होता हैं
गेहू खाना चाहिए
हरी सब्ज़ियों वा फलो का इस्तेमाल करे
पपीता बिलकुल ना खाये
खूब सारा दूध पिए
रात में सोते टाइम दूध ज़रूर पिए
ड्राई फ्रूट्स का सेवन करे
दही का नियमित रूप से सेवन करे, दालो का उपयोग खूब करे उसमे प्रचुरमात्रा में प्रोटीन पाया जाता हैं|

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE